30 जनवरी से 28 फरवरी चलेगा दस्तक अभियान

रुनीजा। मध्यप्रदेश शासन के नीदेर्शानुसार प्रदेश में 30 जनवरी से 28 फरवरी तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा। ज8जके अंतर्गत सवस्थ्य केंद्रों व आँगन वाडी केंद्रों 9 माह से लगाकर 5 साल तक बच्चव को विटामिन ए की खुराक पिलाई जावेगी।उक्त अभियान को लेकर रुनिजा सेक्टर में अभियान शुरूआत आंगनवाडी व आशा कार्यकर्तों द्वरा कर दी गई है। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए आँगन वाडी कार्यकर्ता अलका पुरोहित , आशा मधु चावडा व भावना सेन 6 माह के अंतराल में बच्चों को विटामिन ए का घोल पियाला जावेगा जिससे बच्चो में रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी ।रतोंधी में कमी आएगी , नेत्र की ज्योति में लाभ सहित कई फायदे होंगे। उक्त अभियान को लेकर दीवार लेखन का कार्य पूर्ण हो चुका था घर घर सर्वे अभियान चल रहा है। तथा शिघ्र ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर व स्वास्थ्य केंद्रों पर तथा घर घर दवाई पिलाई जावेगी। इसको केकर बच्ची के माता पिता से सम्पर्क कर दवाई पिलाने की बात भी बताई जा रही है।

You may have missed