आवारा कुत्तो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की मीटिंग….निगम अफसरों के साथ उमा भारती करेंगी मंथन

भोपाल। लगातार आवारा कुत्तों के हमले की खबर के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है यहां बता दे भोपाल इंदौर उज्जैन में इन दोनों आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। गली मोहल्ले में आवारा कुत्तों का झुंड आम जन के लिए इन दिनों खतरा बना हुआ है और आए दिन कुत्तों से काटने की खबरें लगातार सुनते और देखने को मिल रही है। इसी के तहत भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज निगम अफसर के साथ मीटिंग की और इन मुद्दों को लेकर मंथन किया। यहां बता दे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आवारा कुत्तों के लगातार हमले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेटर लिखा था और मांग की थी कि आवारा कुत्तों को पकड़ने में बाधक बनने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाए । क्योंकि आवारा कुत्ते अब आमजन की जान का खतरा बने हुए हैं लगातार आवारा कुत्तों के हमले से कई इंसान अपनी जान गवा चुके हैं। इन पर को रोक लगाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है इस और शासन प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए और नींद में सोए प्रदेश के जिलो के नगर निगम को अब जगाना चाहिए की आखिर क्यों करवाई में निगम लापरवाह बना बेठा हैं।

राजधानी में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक है। कुत्तों के काटने से 13 दिन में दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 20 दिन में 500 से अधिक लोग कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। आवारा कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों को लेकर एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम डॉ. मोहन यादव को लेटर भी लिखा था। इसके बाद वे गुरुवार को नगर निगम के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगी।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी