कुष्ठ खोज अभियान प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई

मनावर। कुष्ठ खोज अभियान प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाकर कुष्ठ खोज अभियान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण कर अभियान का शुभारंभ किया गया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार मुवेल द्वारा बताया गया कि कीप्रतिवर्ष 30 जनवरी से एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में कुष्ठ रोगियों का पता स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगाया जाएगा।

इसके साथ ही कुष्ठ रोग के संबंध में फैली भ्रांतियां तथा कुष्ठ रोगी के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाना चाहिए एवं कुष्ठ रोगियों के लिए उपचार की व्यवस्था आदि का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा बीएमओ डॉक्टर मुवेल द्वारा बताया गया कि कुष्ठ रोग एक जीवाणु द्वारा फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जो कि लंबे समय तक कुष्ठ रोगी के साथ रहने एवं उसके द्वारा उपयोग की गई वस्तुएं इत्यादि से दूसरे व्यक्ति में फैलने की संभावना है लेकिन यह उपचार से पूर्णता ठीक हो सकता है इसलिए इस बीमारी को छुपाना नहीं चाहिए यदि किसी व्यक्ति में त्वचा के रंग से बदरंग रंग का दाग या धब्बा है जिसमें सुन्नपन है तो तुरंत निकट स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच करवाई जाकर उपचार लेना चाहिए नियमित उपचार से यह रोग पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील देसाई ,मेडिकल ऑफिसर सचिन पाटीदार, डॉ जितेंद्र कुमार दूधी ,डॉ पूजा रावत खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पचुरेकर ,बीपीएम मुकेश पाटीदार, सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।