घर पर काम करने की बात पर हुआ विवाद

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ग्राम आक्या जागीर में रामलाल पिता भैरा पांचाल ग्राम तारोद दुकान संचालित करता है। जहां बाबूलाल पिता पदमलाल शर्मा काम करता है। रामलाल ने घर पर काम होने के चलते बाबूलाल को घर पर काम करने के लिये कहा। बाबूलाल ने दुकान पर काम करने की बात कहीं घर के काम से इंकार कर दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट की। मामला खाचरौद थाने पहुंचने पर पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

You may have missed