तेंदुए का खौफ… शाम ढलते ही इलाकों में सन्नाटा… मंदिरों स्कूलों में जाना बंद..

इंदौर। सुपर कॉरिडोर की सिटी कॉलोनीयों में तेंदुए के दिखने से रहवासियों में खौफ है। इलाके की 6 से ज्यादा कॉलोनी में शाम 6:00 के बाद सुई पटक सन्नाटा सा छा जाता है। वही पैरंट्स ने बच्चों के शाम के ट्यूशन बंद कर दिए हैं और स्कूल भी कुछ डरते डरते ही भेज रहे हैं। तेंदुए के डर से शाम 6:00 बजे पहले ही इलाके की दुकान बंद हो जाती है और तों और शाम की आरती मंदिरों में बंद कर दी है। वहीं आसपास ग्राम खेतों में गेहूं चने की खड़ी फसल है लेकिन रात को पानी देने का काम रोक दिया गया है। यानी कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर से लगी तमाम कॉलोनी और सहित आसपास के ग्राम में इन दोनों तेंदुए की दहशत फैली हुई है।

वही इंदौर के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहांना है की लोगों की सुरक्षा से लेकर तेंदुए पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होगा।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी