आतिशबाजी के साथ किया कारसेवकों का सम्मान

उज्जैन। गुदरी चौराहा व्यापारी एसोसिएशन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास खंडेलवाल ने बताया कि इस दिन शाम को जहां भजन संध्या आयोजित की गई वहीं क्षेत्र के उन कारसेवकों का भी सम्मान किया गया जो राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या गए थे।

चौराहे पर भव्य लाइटिंग की गई वहीं पांच हजार दीपक भी जलाकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान लाइटिंग प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में कप्तान बोबल सूर्य प्रकाश नगर राजेश सोनी धर्मेंद्र सेन मनोज जैन श्याम गुप्ता विनोद जैन पंकज जैन अनिल चौरसिया प्रकाश लालवानी पंकज चौरसिया प्रकाश जैन दयाल लालवानी श्याम बत्रा आदि सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed