छत्तीसगढ़ शासन, ग्रामोद्योग विभाग हाथकरघा संचालनालय के सौजन्य से छत्तीसगढ़ कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी सह-विक्रय शुभारंभ हुआ

उज्जैन। शुभ संदेश सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरा लीगल वालंटियर , पर्यावरण विद् समाजसेवी प्रीति गोयल द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया प्रदर्शन 25 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक स्थानः डॉ. अंबेडकर मंगल भवन, फ्रीगंज माधवनगर हॉस्पिटल के सामने लगाई गई हैं।

महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पुरुस्कृत छत्तीसगढ़ प्रदेश के हाथकरघा कुशल बुनकरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलात्मक वस्त्रों का प्रदर्शनछत्तीसगढ़ प्रदेश के आकर्षक कोसा एवं कॉटन वस्त्रों का संग्रह उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साड़ियाँ कोसा मलमल ड्रेस मटेरियल कोसा सलवार सूट कोसा बाफ्ता सूती साड़ियाँ शर्टिंग सलवार सूट दुपट्टा बेड शीट पिलो कव्हर लुंगी टॉवेल नेपकीन कुर्ता पायजामा गमछा दरी इत्यादि प्राकृतिक रंगों से निर्मित वस्त्र, मनमोहक रंगों एवं आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध हैं।