रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रील बम मिलने की खबर पर प्लेटफार्म पर की गई सर्चिंग

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल लोक बनने के बाद धार्मिक नगरी में ट्रेनों से आने वालेश्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और तीन दिन बाद गणतंत्र दिवस होने पर सुरक्षाकी दृष्टि से मंगलवार को आरपीएफ और बीडीएस की टीम ने मॉकड्रील की। इसदौरान बम की तलाश में सर्चिंग की गई और उसे डिफ्यूज करने का अभ्यास किया।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर दोपहर में आरपीएफ की टीम ने अचानक
मालगोदाम के समीप का क्षेत्र खाली कराया लिया। आरपीएफ की कार्रवाई देखयात्री हैरत में पड़ गये। कुछ देर बाद ही बम डिस्पोजन स्क्वाड के साथ खोजीडॉग की टीम मौके पर पहुंच गई। प्लेटफार्म पर सर्चिंग शुरू की गई। कुछ देरमें ऐसा नजारा सामने आया जिसे दूर खड़े यात्री दहशत में आ गये। उन्होने बमडिस्पोजन स्क्वाड (बीडीएस) टीम को एक बेग निकालते देखा। चारों ओर सेआरपीएफ और जीआरपी के जवान घेरा बनाकर खड़े थे। प्लेट फार्म पर बन होने कीखबर फैल गई। लेकिन कुछ देर में ही मामला मॉकड्रील का होना सामने आने परलोगों ने राहत की सांस ली। आरपीएफ टीम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिमॉकड्रील की गई है। वही मामले में एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि धार्मिकनगरी होने पर रूटिंग में चैकिंग होती रहती है। जिससे बीडीएस की अलर्टनेसऔर एसओपी का पालन होता रहे। हमारा प्रयास है कि यदि कोई आपदा या परेशानीआती है तो उससे कैसे निपटा जाएं, लोगों से भी अपील है कि भ्रामक जानकारीसे बचे और पुलिस का सहयोग करें।