चिकित्सकों ने निकाली रामयात्रा, राममय हुआ उज्जैन का चिकित्सा जगत

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां पूरे देश में दीपावली सा माहौल है वहीं उज्जैन का चिकित्सा जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। ढोल नगाड़े एवं गाजे बाजे के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा भव्य रामयात्रा का आयोजन किया गया जो टॉवर चौराहे से शुरु होकर दशहरा मैदान राम मंदिर पहुंची।
पुरा शहर चिकित्सकों के इस उत्साह का साक्षी बना एवं जगह जगह पुष्पवर्षा से अभिनंदन किया गया। उज्जैन के चिकित्सक, अस्पतालों में कार्य करने वाले समस्त चिकित्साकर्मी एवं समस्त नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। डॉ विजय अग्रवाल अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं डॉ सम्राट घोष सेक्रेटरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा समापन में जय श्री राम के उद्घोष के साथ समस्त चिकित्साकर्मीयों का धन्यवाद दिया गया। करीब 100 से ज्यादा महीला एवं 200 से ज्यादा पुरुष चिकित्सकों ने रामयात्रा में हिस्सा लिया। इनके अलावा 100 से ज्यादा चिकित्सा कर्मी और 500 से ज्यादा विद्यार्थियो के साथ करीब 2500 से ज्यादा रामभक्तो ने यात्रा में हिस्सा लिया।