हर शासकीय विभाग की शामिल होगी झांकियां गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में पहली बार मुख्यमंत्री करेगें ध्वजारोहण

दैनिक अवन्तिका हर शासकीय विभाग की शामिल होगी झांकियां
गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में पहली बार मुख्यमंत्री करेगें ध्वजारोहण
उज्जैन। 75 वां गणतंत्र दिवस इस बार शहर के लिये खास होने जा रहा है।
आजादी के बाद पहली बार उज्जैन में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण प्रदेश के
मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उज्जैन मुख्यमंत्री का गृहनगर है, जिसको
लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो चुकी है।
26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर
आयोजित किया जाएगा। वर्ष 1950 में 26 जनवरी को देश का संविधान लागू हुआ
था। पिछले 73 वर्षो के दौरान उज्जैन में किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा
ध्वजारोहण नहीं किया गया है। पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां
ध्वजारोहण करेगें। यह उनका गृहनगर है और इतिहास में दूसरा मौका है, जब
उज्जैन से प्रदेश का मुखिया चुना है। इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर
प्रशासन से लेकर पुलिस द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। दशहरा मैदान
पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री को उनके निवास
से घुड़सवार लेकर पहुंचगें। उसके समारोह की शुरूआत होगी। इस दौरान
मुख्यमंत्री अपना संदेश वाचन देगें।  परेड़ में 32 वीं बटालियन का 13
सदस्य बैंड शामिल होगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। ध्वजारोहण और परेड़ के
बाद देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी विशेष रहेगी।
मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस प्रशासन ने
सुरक्षा व्यवस्था  को लेकर भी पुख्ता इंतजामों का प्लान बनाना शुरू कर
दिया है।
झांकियों का लंबा हो सकता है कारवां
गणतंत्र दिवस पर समारोह में शामिल होने वाली झांकियों का कारवां भी इस
बार लंबा हो सकता है। हर बार 12 से 15 झांकियां शामिल होती रही है, 26
जनवरी को झांकियां की संख्या 40 से 50 हो सकती है। कलेक्टर नीरज कुमार
सिंह ने सभी शासकीय विभागों को झांकियां तैयार करने को कहा है। प्रमुख
रूप से शिक्षा विभाग, केन्द्रीय जेल भैरवगढ़, नगर निगम, पीएचई, लोक
निर्माण विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, विद्युत मंडल, उद्यानिकी, कृषि
विभाग की झांकी शामिल होगी। जो देशभक्ति, स्वच्छता, हरियाली, शासकीय
योजना पर आधारित होगी।
दशहरा मैदान पर शुरू परेड की रिहर्सल
दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की परेड़ को लेकर रिहर्सल की शुरूआत हो चुकी
है। जिसमें पुलिस बल,घुड़सवार दल, स्काउड-गाइड, एनसीसी कैडेट, स्कूली
विद्यार्थी 24 जनवरी तक रिहर्सल करेगें। रिहर्सल के अंतिम दिन प्रशासनिक
अधिकारी परेड का निरीक्षण भी करेगें। समारोह स्थल पर होने वाले
सांस्कृतिक-देशभक्ति कार्यक्रमों की रिहर्सल का सिलसिला भी एक-दो दिन बाद
शुरू हो जाएगा।