श्रमदान कर किया मंदिरों मे सफाई कार्य

दैनिक अवंतिका उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शहर के मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन मंदिरों में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करते हुए मंदिरों की विशेष सफाई की जा रही है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 19, 20, 23, 24, 25, 26 एवं 28 अंतर्गत विधायक  अनिल जैन कालूहेड़ा, क्षेत्रीय पार्षदों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मंदिरों में श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया एवं उपस्थित के द्वारा स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली गई।  वार्ड क्रमांक 23 अंतर्गत एमआईसी सदस्य  रजत मेहता, वार्ड क्रमांक 20 में एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, वार्ड क्रमांक 24 में झोन अध्यक्ष  सुशील श्रीवास, वार्ड क्रमांक 25 में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, वार्ड क्रमांक 28 में एमआईसी सदस्य  सत्यनारायण चौहान ने श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया। निगम ने स्थित सिंधी कॉलोनी चौराहे से अवैध कब्जा हटाया  शनिवार को नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी स्थित सिंधी कॉलोनी चौराहे पर कतिपय लोगों द्वारा मकान पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण कार्य को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। कार्यवाही भवन निरीक्षक  मुकुल मेश्राम, नगर निगम अतिक्रमण गैंग एवं पुलिस प्रशासन के समन्वय के साथ संयुक्त रूप से की गई