रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होंगे अनेक कार्यक्रम उत्सव मनाने की भव्य तैयारियां

सुसनेर। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर नगर भर सहित ग्रामीण अंचलो में उत्सव का माहौल है। इसके लिए तैयारियां जारी हैं। वहीं सुसनेर में भी उत्सव मनाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 जनवरी को भव्य शोभायात्रा दोपहर 12 बजे श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पुलिस कॉलोनी से निकाली जाएगी। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाली इस यात्रा को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। यात्रा में बैंड बाजे, धुमाल, पंथी नृत्य, अखाड़े सहित श्री राम की भव्य झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। यात्रा का जगह जगह मंच बनाकर स्वागत किया जाएगा। तो दूसरी और तहसील रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर मे श्री रामदरबार की प्राणप्रतिष्ठा होंगी। इस महोत्सव की शुरूआत 16 जनवरी से हो गई है। 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा, पूणार्हुति अभिजीत मुहूर्त मे की जाएगी। जिसके बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
शोभायात्रा का रूट
शोभायात्रा पुलिस कॉलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से दोपहर 12 बजे निकलेगी। यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए डाक बंगला, साईं चौराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेण्ड, पालिका बाजार, हाथी दरवाजा, शुक्रवारिया बाजार, सराफा बाजार, इतवारिया बाजार, मैना रोड, सब्जी मंडी होते हुए यह श्री राम मंदिर पहुंचेगी। यहां पर महाआरती के बाद यात्रा का समापन होगा। जिसके बाद महाप्रसादी का वितरण होगा।
कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
22 जनवरी सोमवार को श्रीलखदातार सेवा समिति द्वारा श्री राम महोत्सव विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन मे राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा, हास्य सम्राट दिनेश देशी घी, मंच संचालक विपुल विद्रोही, श्रंगार रस मोनिका देहलवी दिल्ली, लाफ्टर शो कानू पंडित हास्य हंगामा दीपक पारीख इस कवि सम्मेलन मे मुख्य आमंत्रित कवि के रूप मे शामिल हो रहे है। कार्यक्रम की शुरूआत मे भगवान श्री रामलला की महाआरती के साथ होंगी इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा।
मंदिरो में होंगे आयोजन
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर नगर के मंदिरो में सुन्दकांड, हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन, भंडारे सहित अन्य आयोजन होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे प्रोजेक्टर द्वारा श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद शाम सात बजे से महाआरती, दीपोत्सव और प्रसादी का आयोजन किया गया है। मंदिर परिसर में शाम को आतिशबाजी भी की जाएगी।