फुटपाथ ठैला गुमटी संचालकों ने नगर परिषद में दिया आवेदन

सुसनेर। बुधवार को साई चौराहा के समीप व्यवसाय करने वाले हाथ ठैला गुमटी संचालकों ने अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए कुछ समय और राहत देकर एक निश्चित जगह ठैला चौपाटी लगाने के लिये नगर परिषद में आवेदन नगर परिषद कर्मचारी जमील उर्र रहमान को दिया है। आवेदन में बताया कि नगर के साई तिराहे से डाक बंगला रोड तक सड़क निर्माण कार्य जल्द होना है जिसके दायरे में हम छोटे व्यापारी फुटपाथ पर पानी पताशे आदि को बेच कर हमारे परिवार का सालो से लालन पालन करते आ रहे है। लेकिन निर्माण कार्य चलने के कारण परिषद् द्वारा हमें वहा से हटाया जा रहा है। हमने व्यवसाय करने के लिए प्राइवेट प्रतिदिन लोन कलेक्शन पर डायरी ले रखी है। जिसकी 1000-1500 रुपए प्रतिदिन की राशी देना पढ़ती है। हमें अचानक हटाये जाने पर हम मोटे कर्ज में डूब जायेंगे। हम फुटपाथ ठैले व्यापारी को एक माह की मोहलत दे कर परिषद् द्वारा एक निश्चित जगह आवंटित की जाये जहां हम सभी पानी पताशे व अन्य खाने पिने की चीजो का चोपाटी के रूप में व्यवसाय कर सके। जहा आम पब्लिक को भी एक जगह सुविधा मिल सके। इस अवसर पर रामचंद्र कनोडिया , प्रदीप पुष्पद , प्रकाश माली , निखिल , राजा कारपेंटर , महेश कानुडिया , मजहर, राजेश यादव आदि मौजूद थे।