पेंच राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व पार्क में राज्य स्तरीय मोगली प्रतियोगिता सम्पन्न

तराना। प्रसिद्ध पुस्तक द जंगल बुक के प्रसिद्ध पात्र मोगली के निवास स्थान मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय मोगली बाल-उत्सव प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के दल में उत्कृष्ट विद्यालय तराना के छात्र एवं एनसीसी कैडेट हर्षवर्धन सिंह चौहन एवं पिंकी यादव ने मार्गदर्शी शिक्षक एवं एनसीसी अधिकारी प्रदीप देवड़ा के नेतृत्व में सहभागिता कर जिले का प्रतिनिधित्व कर वहाँ आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता की।मोगली बाल-उत्सव में 4 दिवसीय यात्रा में जंगल सफारी, नेचर ट्रेल, ट्रेजर हंट, नैसर्गिक चित्रकारी, प्रश्न- मंच जैसी गतिविधियों में भाग लेकर प्रकृति, वन एवं जंगल के आनंद को अनुभव किया। कार्यक्रम के समापन पर सिवनी के कलेक्टर क्षितिज सिंघल, राज्य नोडल अधिकारी नीरजा गोरे, जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे ने जिले के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम राजेश बोरासी, विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी तराना नगर मंडल अध्यक्ष आकाश बोडाना, महामंत्री नरेंद्र सोलंकी, शंकर सिंह बना, जिला इको क्लब प्रभारी श्री बृजेश शर्मा एवं मोगली उत्सव की नोडल अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, क्विज मास्टर अद्विता श्रीवास्तव, एन सी ओ कुलविंदर सिंह, माध्यमिक विंग के प्रधानाध्यापक अभय नागर, डॉ ईश्वर पाटीदार, नवाब हुसैन, विक्रम परमार, सुनील गाइड एवं अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों का सम्मान किया।ो