गाँव- गाँव लाड़ली बहनों ने रंगोली आदि बनाकर खुशियां मनाई

रुनिजा। दिसम्बर को भाजपा की सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के मुख्य मंत्री नही बनने से लाड़ली बहनो के साथ सभी को शंका थी कि बहनो के खाते में पेसे आएंगे या नही । हालांकि नव निर्वाचित मुख्य मंत्री डॉ . मोहन यादव ने साफ कर दिया की कोई योजना बन्द नही होगी । और उसके बाद 10 जनवरी को मुख्य मंत्री ने प्रदेश की लाडली बहनो के खाते में 1250 रु के पड़ती बहना के हिसाब से 1576 .61 करोड़ रु 11 बजे इस अवसर ग्राम ग्राम पँचायत भवन उत्साह के साथ लाडली बहने गीत गाती उत्साह मनाती पहुची, था रंगोली आदि बनाई । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बड़गावा मे लाडली उत्साह के साथ पहुची तथा पंचायत प्रांगण मे रंगोली बनाकर उत्सव मनाया गया मुख्यमंत्री डॉ .मोहन के उद्बोधन को अपार उत्साह के साथ सुना व देखा। पंचायत भवन ने सरपंच गोपाल मां धाकड़ , खेल और युवा कल्याण विभाग के ब्लाक समन्वयक नंदकिशोर धाकड , महिला एव बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक दीपमाला चावला , नारायण सिंह भाटी पंच के आतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा श अखिलेश दुबे सचिव नें प्रस्तुत की!इस अवसर पर प्रीतिबाला परमार, श्री मति संतोष योगी आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, संगीता धाकड़, श्री मति विष्णुकांता सहायिका सहित लाडली बहने उपस्थित थी। इसी प्रकार से रुनीजा में पर्यवेक्षक श्री मति हितेश परिहार के मार्ग दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, गजनीखेड़ी पँचायत भवन में लाडली बहनो ने मुख्यमंत्री डॉ . नोहन यादव , एव महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा।