महाकाल मंदिर : 2 दिन में भक्त घर ले गए 60 लाख का लड्डू प्रसाद

उज्जैन। नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोगों ने मंदिरों में दर्शन करने के साथ में की। ऐसे में प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। बात की जाए उज्जैन बाबा महाकाल की तो 30 तारीख से लेकर पूरे एक सप्ताह तक भारी संख्या में भक्ति बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे।

बता दें कि  महाकाल बाबा इतने ज्यादा प्रसिद्ध है कि रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन नए साल में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच गई थी। देखा जाए तो हर अवसर पर बाबा महाकाल के दरबार में एक नया रिकॉर्ड बनता है जो कि इस बार नए साल पर भी देखने को मिला।  दरअसल, नए साल की शुरुआत के साथ भक्तों ने प्रसादी का रिकॉर्ड बना दिया। 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक भक्त 60 लाख की प्रसादी अपने साथ घर लेकर गए जो कि अपने आप बड़ा रिकॉर्ड है। बता दें दो दिन में 150 क्विंटल लड्डू प्रसादी की बिक्री हुई । इस दौरान 11 लाख 50 हजार भक्त दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे थे।