60 से अधिक लोगों को दीक्षा देने के बाद  शंकराचार्य निश्चलानंद उज्जैन से रवाना

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
गोवर्धन मठ पूरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी सरस्वती महाराज शनिवार को उज्जैन में 60 से अधिक नए भक्तों एवं शिष्यों को नृसिंह घाट के पास झालरिया मठ में दीक्षा देने के बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए।
उज्जैन में शंकराचार्य जी के प्रमुख अनुयायी एवं सिद्धवट मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकराचार्य जी के कार्यक्रम में तीसरे दिन समापन वाले रोज संगोष्ठी आदि के कोई कार्यक्रम नहीं रखे गए। केवल दीक्षा का ही कार्यक्रम हुआ। इसके बाद शंकराचार्य जी ने उपस्थित भक्तों को दर्शन दिए और प्रसाद स्वरूप फल बांटे। इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र गुरु, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने शंकराचार्य जी का स्वागत कर यहां से उन्हें विदाई दी। दोपहर में करीब 3.30 बजे वे इंदौर के लिए निकल गए। शंकराचार्य जी का इंदौर में गीता भवन में गीता जयंती का कार्यक्रम है। वे वहां एक-दो दिन रुकेंगे। 
–