नागर ब्राह्मण समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 24-25 दिसंबर को

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आज 24 एवं 25 दिसंबर को कालिदास अकादमी में आयोजित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता प्रतिक एंव सचिव अशोक व्यास नें संयुक्त जानकारी में बताया की 24 दिसंबर को अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास अकादमी पर सांय 5 से 7 बजे तक नागर डायनेमिक सिंगर ग्रुप की प्रस्तुति होगी। इसके संयोजक दिनेश त्रिवेदी होंगे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव अशोक व्यास करेंगे। इसमें नागर ब्राह्मण समाज के युवक- युवती अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात सांय 7 बजे से समाज के छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें श्लोक- पाठ फैंसी – ड्रेस एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस समारोह के प्रायोजक रीता बेन- राजा एंव पुत्र नमन राजा, गुजरात द्वारा स्व. श्री नरेश भाई राजा की स्मृर्ति में समर्पित किया जावेगा। समिति के संस्थापक स्वर्गीय श्री विष्णु प्रसाद जी नागर की स्मृति में यह सास्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी उज्जैन पर 46वें प्रतिभा सम्मान समारोह का शुमांरभ होगा कार्यक्रम के अतिथि जुना अखाडा के महा मंडलेश्वर श्री शैलेश आनंद जी महाराज, राष्ट्रीय बाह्मण परिषद के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, सर्व ब्राह्मण समाज के संयोजक मोहन प्रकाश व्यास भोपाल तथा केनरा बैकं के क्षेत्रीय प्रबन्धक विजय कुमार एंव उज्जैन नगर निगम के अपर आयुक्त आदित्य नागर विशेष रुप से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर राज्य स्तरीय समाज के प्रथम श्रेणी में उतीर्ण छात्र-छात्राओं सहित लगभग 200प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जावेगा। इसके साथ ही विशिष्ट उपलब्धियां में समिति द्वारा पांच बार लगातार पुरस्कार प्राप्त छात्र, कौशल शर्मा, लक्ष्य मिश्रा एंव कौमुदी व्यास को आशा विष्णु स्वर्ण पदक प्रदान किया जावेगा। स्वर्गीय रमाकांत नागर स्मृति शैक्षणिक उत्कृष्ट सम्मान विजय कुमार नागर, शिक्षक लाडकुई, सीहोर को प्रदान किया जावेगा तथा स्वर्गीय  रमेश चंद्र रावल डेलची -माकडोन की स्मृति में श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार मनोहर शर्मा डेलची (उज्जैन) एवं मधु शर्मा उज्जैन को प्रदान किया जावेगा। स्वर्गीय विश्वनाथ मेहता स्मृति सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान सीमा -मनीष शर्मा ,दैनिक चैतन्य लोक इंदौर को प्रदान किया जाएगा एवं शंकर गुरु नागर शाजापुर की स्मृति में सामाजिक पत्रकारिता पुरस्कार आयुष -शांतिलाल नागर दैनिक भास्कर, रतलाम को प्रदान किया जाएगा , साथ ही नारी शक्ति वीरता सम्मान श्रीमती प्रियंका राजेश नागर,शाजापुर को प्रदान किया जावेगा। समिति नागर ब्राह्मण समाज जनों से अपील करती है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।