रात्रिगश्त पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी , हाथ मे होगी रायफल -रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक एएसपी ने टटोली नब्ज

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। रात्रिगश्त में पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को देखने के लिये गुरूवार-शुक्रवार रात एएसपी शहर भ्रमण पर निकले। उन्होने शहर से दूर बने भैरवगढ़ और नाग­िारी थाने तक गश्त की नब्ज टटोली और सुबह सभी की क्लास लगाई। अब रात्रिगश्त में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और हाथों में रायफल थमाई जाएगी। 19 दिसंबर को इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में संतोष पंवार के मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया था। नीलगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान फुटेज सामने आए थे। जिसमें आधा दर्जन बदमाशों की गैंग हथियारों के साथ दिखाई दी। बदमाशों की कालोनी में गश्त देख पुलिस गश्त की पोल खुल गई थी। जिसको लेकर एएसपी जयंत राठौर रात्रि गश्त की नब्ज टटोलने के लिये गुरूवार-शुक्रवार रात 2 बजे शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्हे कई खामिया दिखाई दी। बताया जा रहा है कि भैरवगढ़ थाने पर ताला लगा मिला। यहीं नहीं पर्याप्त पुलिसकर्मी भी गश्त में नहीं मिले। एएसपी चिमनगंज थाने पहुंचे थे और थाने का निरीक्षण भी किया, वह तड़के 5 बजे तक शहर में रात्रिगश्त की नब्ज देखते रहे। रात में दिखाई दी खामियों को लेकर उन्होने सुबह सभी थाना प्रभारियों को वायरलेस सेट पर क्लास ली और निर्देश जारी किये कि रात्रिगश्त में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए, वहीं 2 पुलिसकर्मियों को हाथों में रायफल थमाई जाए, ताकि गश्त प्रभावी हो सके। उन्होने कुछ थाना प्रभारियों को फटकार भी लगाई। एएसपी राठौर ने बताया कि रात्रिगश्त को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये है। समय-समय पर अब रात्रिगश्त को लेकर उनकी नजर बनी रहेगी, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। खेत में पड़े मिले आभूषण के खाली बॉक्स हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में हुई 3 लाख रूपये नगद और 4 से लाख के आभूषण चोरी मामले में पुलिस और सायबर की टीम बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में लगी है। वारदात के बाद फुटेज के आधार पर सामने आया था कि बदमाश कालोनी की पिछली दिवार लांघकर खेत के रास्ते भागे है। पुलिस ने खेत के रास्तों से बदमाशों का सुराग तलाशने के प्रयास किये। इस दौरान पुलिस को हाटकेश्वर डिजायर कालोनी से 800 मीटर दूर खेत में आभूषणों के खाली बॉक्स बरामद हो गये। जो संतोष पंवार के घर से चोरी हुए आभूषणों के होना सामने आये है। पुलिस को जांच के दौरान काफी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लेगे है। बदमाश बहारी होना प्रतीत हुए है, संभावना है कि बदमाशों को गिरफ्तार कर जल्द मामले का खुलासा किया जा सकता है।