जिलाबदर बदमाश के भाई ने लूटा था लेपटॉप रखा बेग -बिल्डिंग मटेरियल कारोबरी से हुई थी वारदात

दैनिक अवंतिका उज्जैन। मंगलवार सुबह बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के साथ हुई 2 लेपटॉप रखा बेग लूटने की वारदात के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में बदमाशों को ट्रेस कर लिया। वारदात में शामिल एक बदमाश जिलाबदर का भाई होना सामने आया है। दूसरा नाबालिग है, आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। बड़नगर थाना क्षेत्र के अरविंद पथ पर रहने वाला राजेश पिता रामप्रसाद राठौर 53 वर्ष बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करता है। सुबह अपने आफिस जाने के लिये निकला था। नकली पान चौराहा बालाजी मंदिर के सामने बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाशों ने उनसे लेटर का बेग छीना और भाग निकले। बेग में 2 लेपटॉप एचपी कंपनी के रखे थे। बदमाशों को देख कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया। सुबह-सुबह हुई वारदात का पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। वहीं बदमाशों की तलाश शुरू की गई। पीछा करने वाले लोगों ने पुलिस को बदमाशों के भागने वाले रास्ते की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए चंद घंटों में दोनों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ कर लेपटॉप का बेग और बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाशों में शामिल एक जिलाबदर का भाई है। दूसरा नाबालिग है। पुलिस दोनों का अपराधिक रिकार्ड भी तलाश कर रही है। मामले में बड़नगर टीआई मनीष दुबे का कहना था कि वारदात के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होने पर खुलासा किया जाएगा।
रूपयों की आशंका में लूटा था बेग सूूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी सुबह अपने आफिस जाते समय बेग में रूपये लेकर भी जाता था। लेकिन सुबह रूपये लेकर उनका बेटा आफिस आने वाला था। जिसके चलते बेग में सिर्फ लेपटॉप ही रखे थे। बदमाशों ने वारदात को रूपयों की आशंका में ही अंजाम दिया है। सूत्रों की माने तो बदमाश स्थानीय है, जिसके चलते उन्होने कारोबारी की रैकी तक की होगी। जिसका खुलासा पुलिस पूछताछ के बाद ही हो पायेगा।