चार बदमाशों ने तोड़ा था सूने मकान का ताला 14 घंटे चलाई पानी मोटर, फिर निकले बावड़ी से आभूषण – आज रिमांड पर लेगी पुलिस, खुल सकता है कुछ ओर चोरियों का राज

(उज्जैन) सूने मकान में हुई चोरी के आभूषण बरामद करने के लिये पुलिस को बावड़ी में चार पानी की मोटर लगाना पड़ी। 14 घंटे बाद पानी कम होने पर आभूषणों से भरी बाल्टी को बाहर निकाला गया। मामले से जुड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक को सहआरोपी बनाया है। जिसने चोरी की अंगूठी खरीदी थी।खाचरौद थाना क्षेत्र के गुरूनानक मार्केट में होटल संचालक कपिल पिता विजय सहगल के मकान में 6 दिसंबर को लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिये थे। जानकारी जुटाने पर खाचरौद के रहने वाले चार पुराने बदमाश लापता होना सामने आये। पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। चारों के हिरासत में आने पर पूछताछ में उनके नाम वसीम शेख पिता वाहिद हुसैन 23 वर्ष निवासी रावतपथ नन्हाकुआं के पीछे, साजिद उर्फ गुड्डू शेख पिता जाकीर हुसैन 31 वर्ष निवासी रतलाम रोड़, शेर खान उर्फ शेरू पिता कय्युम शाह पठान 23 वर्ष निवासी उर्दू स्कूल के पास रावतपथ और मोसीन पिता युसुफ खान 23 वर्ष निवासी सात सवार आजाद गली खाचरौद होना सामने आये। पूछताछ में चारों ने कबूल किया कि चोरी के डेढ़ लाख रूपये आपास में बांट लिये थे। आभूषण भाटखेड़ी रोड पर 60 फीट गहरी बावड़ी (पुराने कुएं) में छुपाकर रखे है। पुलिस आभूषण बरामद करने भाटखेड़ी पहुंची लेकिन कुएं में 40 फीट से अधिक पानी था। जिसे खाली करने के लिये चार मोटर लगाई गई और करीब 14 घंटे में पानी खाली करने के बाद उसमें से एक आईल पेंट की बाल्टी को बाहर निकाला गया। जिसमें से 6 लाख 49 हजार 700 रूपये के आभूषण बरामद किये गये। 13 हजार 500 में बेच दी थी अंगूठी बदमाशों ने पूछताछ में शेरू खान ने बताया कि चोरी के बाद आभूषणों में से एक सोने अंगूठी उसने निकाल ली थी। जो 2.5 ग्राम की थी। उसे गुरूनानक मार्ग जूना शहर खाचरौद में रहने वाले बबलू पिता मोहम्मद शकील शेख 23 वर्ष को 13 हजार 500 रूपये में बेच दी है। पुलिस ने बबलू शेख को हिरासत में लिया और अंगूठी बरामद कर ली। पुलिस ने उसे वारदात में सह आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। एक उदयपुर, दूसरा भोपाल से पकड़ाया फुटेज और बदमाशों की पहचान होने के बाद पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की थी। बदमाश वसीम शेख और साजिद उर्फ गुड्डू शेख को खाचरौद से ही हिरासत में ले लिया था। शेर खान उर्फ शेरू वारदात के बाद भोपाल इस्तिमा में चला गया था। जिसे पुलिस वहां से गिरफ्तार कर खाचरौद लाई। मोसीन  उदयपुर भाग निकला था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। चारों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा धमकाने के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। दिन में  रैकी, रात में तोड़ते थे ताला खाचरौद में हुई वारदात का खुलासा करते हुए ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि वह दिन में सूने मकानों की रैकी करते थे और रात में ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों ने कपिल सहगल के मकान को उस वक्त निशाना बनाया था, जब वह परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिये उदयपुर गये थे। मकान का ताला टूटा होने की सूचना पडोसियों ने उन्हे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बदमाशों से ताला तोड़ने के उपकरण टामी और पेंचकस बरामद किया गया है। गुरूवार को सभी बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के साथ सायबर की भूमिका खाचरौद एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में मामले का खुलासा करने और बदमाशों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में खाचरौद टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार, एसआई शांतिलाल मोर्य, एनआर पटेल, संतोष यादव, एएसआई प्रकाश डाबर, अरविन्द्र गणावा, सायबर सेल एसआई प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक राजपाल, के साथ खाचरौद थाना पुलिस की भूमिका रही है।