महाविद्यालय में विश्व एड्स पखवाड़ा के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में विश्व एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुसनेर विकास खंड चिकित्सालय के एकीकृत एवं परामर्श केंद्र अधिकारी दीपक पाटीदार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एड्स होने के मुख्यत: चार कारण होते हैं- एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने से ,संक्रमित व्यक्ति हेतु उपयोग की गई सुईयो व सिरिंजो के साझे उपयोग से ,संक्रमित व्यक्ति से रक्त चढ़ाने एवं रक्त लेने से तथा संक्रमित माँ से नवजात शिशु को इन चार कारणो से ही एड्स जैसी गंभीर एवं लाइलाज बीमारी होती है। इसे केवल नियंत्रित किया जा सकता है े एचआईवी एड्स हाथ मिलाने,गले मिलने से,एकसाथ भोजन करने , मच्छर के काटने, हवा आदि से नहीं फैलता है ,अत: आप भ्रमित न हो े एचआईवी एड्स संक्रमित व्यक्ति से घृणा नहीं करना चाहिए। एचआईवी एड्स के संक्रमित व्यक्ति की गोपनीयता बनाए रखना होती है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उसके संबंध में जानकारी उजागर की जाती है, ऐसी स्थिति में सजा का प्रावधान भी है। पाटीदार के साथ ही केन्द्र के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री दीपक बैरागी द्वारा एचआईवी एड्स की मूलभूत जानकारी से संबंधित पैम्फ़्लेट वितरित किए गए े इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं,रासेयो स्वयं सेवको सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर.व्ही. गुप्ता,सहायक प्राध्यापक आरती नागर,आकांक्षा श्रीवास्तव आदिश कुमार जैन,राजकमल नर्गेश,काशीराम प्रजापति, सीमा मुवेल, डॉ. रेखा चंद्रपाल, मनोज कुमार दुबे, मुकेश कुमार दांगी आदि उपस्थित थे ेउक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रमेश जमरा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।