इंदौर- भोपाल में सुबह तेज बारिश,इंदौर-सागर समेत 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द है। भोपाल में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा फिर तेज बारिश हुई। बारिश बंद होते ही धुंध के बीच हल्की धूप खिली। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश हाेगी। 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम केंद्र भोपाल ने गुरुवार को इंदौर, खरगोन, खंडवा, देवास में बारिश की संभावना व्यक्त की थी।

इंदौर की फ्लाइट अहमदाबाद उतरी

इंदौर में एक विमान यात्री नीलेश उपाध्याय ने बताया कि इंडिगो की हैदराबाद इंदौर फ्लाइट न. 6E377 जो सुबह 7:10 पर इंदौर आती है, आज खराब मौसम व कम दृश्यता (लो विज़िबिलिटी) के कारण 1 घंटे तक इंदौर में लैंडिंग करने की असफल कोशिश के पश्चात अहमदाबाद डाइवर्ट की गई। इसने 8:40 को अहमदाबाद में लैंड किया। सभी यात्री रनवे पर विमान में ही बैठे हैं व मौसम के सही होने का इंतजार कर रहे है।