“इंदौर में हुई एनआरआई पेरेंट्स मीट”

इंदौर। विदेशो मे अध्ययनरत व कार्यरत भारतीय युवाओ के पालकगण की संगोष्ठी का आयोजन रेसीडेंसी क्लब मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं हर्षा रत्नपारखी की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्यअतिथि डॉ श्रीकांत जोग ने विदेश मे रह रहे बच्चों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि निर्लेश तिवारी ने विदेशो मे भारतीय संस्कृति तथा जीवन मे खुशियों की महत्ता को उम्र के मुताबिक खेलो से जोड़कर इसे दैनिक दिनचर्या मे शामिल करने की बात कही । विशेष वक्ता डा.अभय पालीवाल ने तनावमुक्त जीवन शैली के बारे में विभिन्न उदाहरणों द्वारा अपना वक्तत्य दिया।

अप्रवासी भारतीयो की सामाजिक सुरक्षा, समूह गतिविधिया व पारस्परिक सहयोग के बारे में विचार विमर्श हुआ। जीवनसाथी पोर्टल के संबंध मे मनीषा महेश्वरकर व डा.रचना गोखले द्वारा महिलाओ की समिति का गठन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन नितिन महेश्वरकर ने किया। रमेश गोखले ने सुझाव पुस्तिका की पहल की तथा गिरीश गुप्ता ने आभार प्रकट किया।