फिर शुरू हुआ हेलमेट अभियान

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) हाईकोर्ट के निर्देश पर एक बार फिर पुलिस मुख्यालय से हेलमेट को लेकर अभियान शुरू किया है। उज्जैन पुलिस ने एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर गुरूवार को  अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट के साथ फोर व्हीलर में सीट बेल्ट नहीं बांधने वालों की चैकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट के 55 लोगों के चालन बनाए गये। वहीं सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 47 के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। अभियान में एस.के. फायनेंस कम्पनी द्वारा आमजनों को 50 हेलमेट वितरित किये गये। यातायात डीएसपी  विक्रम सिंह कनपुरिया और थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने उत्कृष्ट विद्यालय सिंधी कालोनी छात्र/छात्राओं को यातायात नियम संबंधी शिक्षा दी गई और बताया कि यदि आप अपने पिता से प्यार करते हैं तो उनसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिये कहे। छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।