सेल्समैन बनाकर भेजा,कराई जा रही मजदूरी सऊदी अरब में फंसा नागदा का कमलेश..जारी किया video मांगी मदत

उज्जैन।  सेल्समैन की नौकरी करने सऊदी अरब गए उज्जैन के एक युवक ने अपना वीडियो जारी कर भारत सरकार और मप्र सरकार से मदद मांगी है। उज्जैन के नागदा कस्बे के रहने वाले कमलेश वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कमलेश अपने साथ हुए धोखे की दास्तां बताई है।

कमलेश का कहना है किसने सऊदी नौकरी के लिए दिल्ली की एम आर कंपनी को ₹100000 जमा किए थे लेकिन अब वह नौकरी छोड़कर वापस अपने देश भारत वापस लौटना चाहता है लेकिन सऊदी अरब की कंपनी इसके एवरेज में उसे और रूपों की मांग कर रही है ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

video