सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जन्मजयंती

मनावर ।  भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्मजयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। 148 जन्मजयंती के अवसर पर 78 गांव पाटीदार समाज जिला धार – बड़वानी के समाज जन ने पाटीदार छात्रवास बड़वानी, गणपुर चौकड़ी, सिरसी, करोली एवम मनावर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर बड़े उत्साह के साथ मनाया । सरदार पटेल युवा संगठन तहसील मनावर के तत्वाधान में 78 गांव पाटीदार समाज द्वारा माल्यार्पण के बाद मनावर नगर में चल समारोह बंकनाथ अटल दरबार से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः बंकनाथ अटल दरबार मन्दिर पहुँचा जहाँ चल समारोह का समापन किया गया।

चल समारोह में सरदार पटेल विद्यालय के बच्चो की स्काउड परेड टीम, समाज की मातृशक्ति एवं युवा भी शामिल हुए। इस अवसर पर निकलने वाले चल समारोह का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर 78 गांव पाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष रामनारायण मोदी ,मनावर तहसील अध्यक्ष देवराम पाटीदार, मनावर तहसील अध्यक्ष पीयूष पाटीदार एक्रोमा, महिला संगठन तहसील अध्यक्ष श्रीमती जयमाला पाटीदार, नारायण पाटीदार, अश्विन पाटीदार, मनावर नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, महेंद्र कामदार, महेंद्र मांडवी, जगदीश एग्रो, दिलीप पाटीदार,मीडिया प्रभारी दिनेश पटेल, मुकेश मुकाती, सीताराम पाटीदार, सुरेश गढ़ी वाला,देवराम पाटीदार, विकास भरड़पुर, कमल पाटीदार, मनीष छबाया, उमेन पाटीदार, प्रवीण पलास, डॉक्टर मोहन, सोनू बोलबम, प्रकाश देवगढ़, रौनक सिंघाना, विनय वायल, विशाल एवं समाज के सभी पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित थे। आभार तहसील अध्यक्ष पीयूष पाटीदार एक्रोमा ने माना। उक्त जानकारी हरिओम पटेल ने दी।