गुजरात के परिवार की कार से मिले 36.50 लाख नगद -इंदौर के व्यापारी से जप्त किये गये 20 लाख

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में एफएसटी का चैकिंग अभियान जारी है। शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सख्त चैकिंग की जा रही है। नागदा में गुजरात के व्यापारी की कार से 36.50 लाख रूपये मिलना सामने आया है।ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि शुक्रवार को बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम हताई पालकी में एसएसटी चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान इंदौर के अभिनंदन नगर सुखलिया में रहने वाले व्यापारी अभिजीतसिंह की कार को चैक किया गया। जिसमें 20 लाख रूपये नगद होना सामने आये है। रूपयों के संबंध में पुख्ता दस्तावेज उपलब्ध नहीं करने पर एफएसटी ने मौके पर पहुंच 50 हजार से अधिक का परिवहन करने पर जब्त करने की कार्रवाई की। इससे पहले गुरूवार शाम को नागदा बायपास बेरछा रोड पर गुजरात पासिंग कार को चैक किया गया था। जिसमें 36 लाख 50 हजार रूपये मिले थे। कार में बालेश्वर सिंह पिता प्रीतम यादव निवासी आणद गुजरात सवार थे। जिनका कहना था कि जमीन सौदे के लिये रूपये लेकर जा रहे है। रूपयों का प्रमाण नहीं होने पर जप्ती की गई थी। वहीं बडऩगर थाना क्षेत्र के बदनावर मार्ग पर कार क्रमांक एमपी 09 जेएस 2636 में सवार सत्यनारायण मुकाती से 8 लाख 8 हजार और उदय पाटीदार  की कार से 3 लाख 10 हजार रूपये बरामद किये गये। मामले की जांच जिला निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई समिति द्वारा की जा रही है। पुख्ता दस्तावेज मिलने पर जप्त किये गये रूपये लौटाने की प्रक्रिया की जायेगी। पुख्ता दस्तावेज नहीं होने पर राजस्व विभाग द्वारा राजकोष में जमा करने की कार्रवाई की जाएगी।