प्लास्टिक की केनों में भरी थी एक लाख की कच्ची शराब -खाराकुआ-चिमनगंज पुलिस की हिरासत में 2 तस्कर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आर्दश आचार संहिता और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस 24 घंटे मुस्तैद दिखाई दे रही है। बीती रात तलाशी अभियान में खाराकुआ और चिमनगंज थाना पुलिस ने 2 शराब तस्करों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से प्लास्टिक की केनों में भरी एक लाख कीमत की 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से रात में खबर मिली थी कि कानीपुरा रोड के पास निर्माणाधीन मल्टी के समाने एक युवक अवैध महुआ से बनी कच्ची शराब की दो केन लेकर खड़ा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की ओर जाने की फिराक में है। टीआई आनंद तिवारी ने तत्काल टीम को रवाना किया। युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास से दो प्लास्टिक की केन जप्त की गई। जिसमें हाथ भट्टी पर बनी महुआ की कच्ची शराब भरी होना सामने आया, जो 60 लीटर थी। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत 50 हजार रूपये है। शराब तस्कर रजत उर्फ रिंकू पिता निलेश निगम अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी का रहने वाला है। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। गुरूवार-शुक्रवार खाराकुआं थाना पुलिस ने चैकिंग में सूचना मिलने पर डाबरी पीठा काम्पलेक्स के पीछे खाली पड़ी दुकान के पास से 2 केन के साथ मदारगेट निवासी इकरार उर्फ टूंडा पिता नन्हे खां 55 वर्ष को हिरासत में लिया। उसके पास भी केन में कच्ची शराब मिलना सामने आया है। टीआई अविनाश सेंगर ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्त में आया वृद्ध पुराना आदतन बदमाश भी है। जिसके खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज है। मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से जेल भेजा गया है।