तलाकशुदा से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है। राजस्थान के बांसवाड़ा में रहने वाली महिला की महिदपुर में शादी हुई थी। पति से तलाक होने के बाद राजस्थान लौट गई थी। इस दौरान उसकी महिदपुर में रहने वाली सहेली के विवाह समारोह में सचिन पिता ब्रजमोहन चंद्रवंशी निवासी ग्राम चंदेसरी देवासरोड से पहचान हो गई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और एक-दूसरे का पसंद करने लगे। सचिन ने उसे उज्जैन आकर रहने और शादी करने की बात कहीं। 2019 में महिला परिवार को छोड़ उज्जैन आ गई। सचिन ने उसे नागझिरी क्षेत्र में किराए का मकान दिला दिया। महिला कपड़ो की दुकान पर काम करने लगी। सचिन का उसके यहां आना-जाना लगा रहा। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गये। महिला ने शादी के लिये कहा तो सचिन का कहना था कि पक्की नौकरी मिलते ही शादी कर लेगा। तीन सालों तक दोनों के संबंध लिव इन के रहे। चार माह पहले सचिन ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया। महिला को जब पता चला तो वह सचिन से मिलने पहुंची। उस दौरान सचिन ने कहा कि परिवार के दबाव में शादी की है। लेकिन वह महिला को अकेला नहीं छोड़ेगा। महिला उसकी बातों में आ गई और लगातार शादी का दबाव बनाने लगी। कुछ दिन पहले महिला ने शादी के लिये कहा तो सचिन ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर रिश्ता तोडऩे को कहा। महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत नागझिरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई। टीआई केएस गेहलोत ने बतया कि महिला के बयान दर्जकर आरोपित के खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 294, 323, 294, 506 में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है।