एआईसीटीएसएल की बड़ी लापरवाही समय से पहले ही पंचर हो गई माय बाइक साइकिल योजना 15 रुपए में 10 घंटे का आप्शन खत्म, लेना पड रहा सब्सक्रिप्शन

दैनिक अवंतिका(इंदौर) अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए साइकिलिंग शहर में को बढावा देने के उद्देश्य से माय बाइक साइकिल योजना शुरू की थी। इस योजना को बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है, किन्तु अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते अब माय बाइक साइकिल योजना समय से पहले ही पंक्चर होते प्रतीत हो रही है। दरअसल एआईसीटीएसएल में इन दिनों अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। इसका असर, इसके द्वारा चलाई जा रही माय बाइक साइकिल स्कीम पर भी पड़ा है शहरवासियों की तरफ से बेहतर प्रतिसाद मिलने के बाद भी इस स्कीम को नजर अंदाज किया जा रहा है। इस कारण यह महात्वाकांक्षी योजना समय से पहले ही पंक्चर होते नजर आ रही है। हद तो यह है, कि तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई पहल करते नजर नहीं आ रहे हैं। एक सप्ताह से नजर नहीं आ रहा आप्शन माय बाइक के शौकीनों को उस समय झटका लगता है, जब उन्हें 15 रुपए में 10 घंटे के लिए साइकल का आप्शन ही नहीं मिलता। स्टूडेंट्स और मार्निंग वाकर सबसे ज्यादा 10 घंटे का पैकेज लेते हैं। चूंकि घंटे के हिसाब से साइकल लेने वाले को पूरे दिन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ रहा है और उसे इसके लिए उसे 10 रुपए अधिक यानी 25 रुपए चुकाना पड़ रहे हैं, तो वह भारी पड़ता है। साइकल लेने वालों को होना पड़ रहा परेशान यहां पर यह भी महत्वपूर्ण है कि एआईसीटीएसएल ने किराया तो बढ़ा दिया ,किन्तु ऐप पर दिखाए जाने वाली सुविधाएं कहीं नजर नहीं आती। कहीं साइकिल पंक्चर मिलती है तो कहीं सीट और हैंडल खराब हो रहे हैं। कई साइकिल तो चलाने लायक ही नहीं होती है और साइकिल लेने वालों को बेवजह पैसा देने के बाद भी परेशान होना पड़ता है।