शांति पैलेस पर गरबे में लात घुसे चले है। टीआई ने आयोजन समिति सदस्य को पीट दिया है।

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नानाखेड़ा स्थित शांति पैलेस होटल परिसर में चल रहे गरबे के दौरान शुक्रवार रात हंगामा हो गया। यहां विशेष वर्ग के युवक को मारपीट कर कपडे फाड़ दिए। वही नीलगंगा टी आई ने गलतफहमी के चलते आयोजन समिति के सदस्य कोई जमकर पीट दिया। उज्जैन स्थित शांति पैलेस होटल के परिसर में एक इवेंट कंपनी तीन दिन से गरबे का आयोजन कर रही है। यहां शुक्रवार रात हिंदूवादी संगठन ने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम युवक भी आयोजन में घुस गए।इस पर विवाद होने पर गरबे के दौरान जमकर मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में फिर हंगामा होने पर टी आई विवेक कनोडिया ने गेट पर दर्शकों के पास चेक कर रहे एबीवीपी से जुड़े छात्र शैलेंद्र बना को गलतफहमी के चलते पकड़ा और जमकर घुसे बरसा दिए।वहीं कुछ लोगों ने जुनेद नामक एक युवक को पड़कर जमकर पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिया हालांकि काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में कर लिया और मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया गरबे मैं संदिग्ध व्यक्ति के घुसने की खबर पर विवाद हो गया था।मामले में पुलिस को सख्ती कर मामला शांत करना पड़ा। घटना के दौरान पुलिस द्वारा एक युवक से मारपीट का वीडियो सामना आया है जिसमें जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कर में की जाएगी।