भाजपा -कांग्रेस और आप प्रत्याशी होगें मुख्य अतिथि आज दशहरा मैदान पर होगा 101 फीट रावण के पुतले का दहन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कार्तिक मेला ग्राउंड में दिखेगा 40 फीट ऊंचा गोल्डन-सिल्वर झरना  बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा आज मनाया जाएगा। दशहरा मैदान और कार्तिक मेला ग्राउंड पर 101 फीट ऊंचे रावण का दहन आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। बाबा महाकाल की नगरी में 60 वर्षो से दशहरा मैदान पर रावण दहन की परंपरा को खत्री परिवार निभाता आ रहा है। स्व. लाला अमरनाथ की स्मृति में इस बार 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए शिवा ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि रावण के पुतले का निर्माण विशेष शैली में किया गया है। रावण दहन कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधीश कुमार पुरूषोत्तम द्वारा की जाएगी। परंपरागत अतिशबाजी की शुरूआत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा करेगें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव, भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विवेक यादव और कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी होगे। दशहरा महोत्सव समिति के समन्वयक डॉ. प्रकाश रघुवंशी  के अनुसार आजादी के स्वर्ण जयंती अवसर पर नगर के एकमात्र 98 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 7 बजे से की जाएगी। इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की सवारी पहुंचेगी। हनुमान रावण से युद्ध करते दिखाई देगें। क्षिप्रा किनारे पारंपरिक वेशभूषा में होगा रावण क्षिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में 40 वर्षो से रावण दहन की परंपरा का निर्वहन स्व. प्रेमनारायण यादव की स्मृति में किया जा रहा है। आज मेला ग्राउंड पर 101 फीट का रावण पारंपरिक वेशभूषा में होगा। विजयादशमी महोत्सव समिति के सचिव अजय यादव ने बताया कि इस बार रावण पर जगमगाते तीरों से प्रहार किया जाएगा। ग्वालियर और शिवपुरी के आतिशबाजी कलाकारो द्वारा 40 फीट ऊंचे गोल्डन और सिल्वर झरने की प्रस्तुति आतिशबाजी के साथ दिखाई जाएगी। आतिशबाजी का गगनचुंभी नजारा भी होगा। कार्यक्रम की शुरूआत 6.30 बजे होगी। रावण दहन से पहले मेला ग्राउंड पर देवगुरू बृहस्पति महाराज की सवारी पहुंचेगी। परंपरानुसार देवगुरू की पालकी का पूजन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा।