चैकिंग में मिले 7.90 लाख और 8 किलो 66 ग्राम के आभूषण

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जारी चैकिंग में महिदपुर पुलिस को 7.90 लाख रूपये नगद और 8 लाख 22 हजार से अधिक के आभूषण मिले है। रूपयों और आभूषणों के पुख्ता दस्तावेज नहीं होने पर जप्ती कार्रवाई की गई है। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर की जा रही चैकिंग में थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, कार्यपालिक अधिकारी संतुष्ठी पाल अपनी टीम के साथ अम्बेडकर चौराहा पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार लोकेश पिता कैलाशचंद्र शर्मा निवासी सोगानी कलोनी महिदपुर को रोका गया। उसके पास से 7.90 लाख रूपये नगद मिले। लाखों रूपयों के संबंध में पूछताछ करने पर लोकेश संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने रूपयों की जप्ती करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये। टीम चैकिंग के लिये  चौक बाजार पहुंची। जहां बाइक पर सवार नागदा के चम्बल मार्ग मंडी चौराहा पर रहने वाले जगदीश पिता गोपीचंद्र सोनी को रोक उसके पास बेग की तलाशी ली। जिसमें चांदी के आभूषण भरे होना सामने आये, जो 8 किलो 66 ग्राम कीमत 8 लाख 22 हजार से अधिक के थे। जगदीश सोनी आभूषण कारोबारी है, लेकिन आभूषण के खरीदी-बिक्री के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। फ्लाइंग स्क्वाड ने आभूषण जप्त करने कर पुलिस की कस्टडी में जमा किये है। 1 करोड 66 लाख 53 हजार सामग्री जब्त चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये उपयोग होने वाली राशि, शराब और अन्य सामग्री पर रोक लगाने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा में एसएसटी पाइंट बनाए गये है। वहीं शहर सीमा पर चैकिंग की जा रही है। पिछले 10 दिनों में लाखों की नगदी, शराब, आभूषण, मादक पदार्थ फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने पकड़ा है। अब तक पुलिस आंकड़ो के  अनुसार 1 करोड़ 66 लाख 53 हजार 681 रूपये की सामग्री जप्त की जा चुकी है। एसपी सचिन शर्मा के अनुसार 24 घंटे पाइंटो पर चैकिंग की जा रही है। जिसकी वीडियोग्राफी भी हो रही है। चैकिंग में वाहन चालक का नाम-पता दर्ज किया जा रहा है।