देर रात आग बुझाते कैलाश विजयवर्गीय के वीडियो पर चुनावी बवाल….

इंदौर। क्षेत्र क्रमांक एक के भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आग क्यों बुझाई ? इस पर चुनावी बवाल खड़ा हो गया है। एक घर के बिजली मीटर में लगी आग बुझाते हुए वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। भाजपा ने विजयवर्गीय को लोगों की मदद करने वाला साबित करने की कोशिश की तो कांग्रेस ने विजयवर्गीय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर दी।

कांग्रेस ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत…

वीडियो में दावा किया गया है कि देर रात विजयवर्गीय ने क्षेत्र में एक घर के बिजली मीटर में लगी आग बुझाने में मदद की। इस पर निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने शिकायत कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया। यादव ने शिकायत की कि वीडियो आधी रात का बताया जा रहा है। रात 11 बजे बाद प्रचार पर रोक है, ऐसे में आधी रात तक विजयवर्गीय कैसे प्रचार कर सकते हैं और उसी दौरान आग बुझाने का वीडियो बनाया जाता है। कांग्रेस का कहना है कहा कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच होना चाहिए कि कहीं चुनावी लाभ के लिए किसी ने आग तो नहीं लगाई है। प्रश्न उठता है कि आग लगने की सूचना पुलिस या बिजली विभाग को क्यों नहीं दी गई। इधर, बिजली कंपनी ने साफ किया है कि क्षेत्र के जिस मीटर में आग लगी थी वह घरेलू उपभोक्ता का नहीं था। जोनल इंजीनियर केपी सिंह के अनुसार वह घर के ऊपर लगे मोबाइल टावर के बिजली कनेक्शन के साथ लगा मीटर था।