फिर गिरफ्त में आये बदमाशों से मिले देशी कट्टे

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। शहर में देशी-कट्टे और पिस्टलों के साथ बदमाश चार दिनों से गिरफ्त में आ रहे है। शुक्रवार-शनिवार रात तीन बदमाशों को पकड़ा गया। वहीं शनिवार दोपहर एक बदमाश को हिरासत में लिया गया। सभी के पास से 12 बोर के कट्टे और जिंदा कारतूस मिले है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के मामले में सभी को जेल भेजा है।
चिमनगंज थाना पुलिस को रात में खबर मिली कि मंगलनगर में रहने वाला बदमाश करण पिता मनोहर बरगुंडा 24 वर्ष कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस बदमाश की घेराबंदी के लिये पहुंची। मकोडिया आम चौराहा से पकड़ा गया, जिसके पास से देशी कट्टा बरामद हो गया। वहीं रात में नागझिरी पुलिस ने जागृति ढाबे के पीछे मालनवासा रोड से चैकिंग में मयूर उर्फ गोलू पिता नरेन्द्र सोलंकी 30 वर्ष को रोक तलाशी ली। उसके पास से 12 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस मिल गया। कायथा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सांची पाइंट के पास से बदमाश राजेश उर्फ राजा पिता कन्हैयालाल बागरी 40 वर्ष निवासी बड़ा बाजार को पकड़ा जिसके पास से 12 बोर का कट्टा जिंदा कारतूत बरामद होना सामने आया। जीवाजीगंज पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शनिवार को वाल्मिकी धाम बायपास रोड़ से सरफराज पिता असलम 22 वर्ष निवासी सीतलामाता की गली को हिरासत में लिया। जिसके पास से भी कट्टा बरामद किया गया है। सभी बदमाशों के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। गुरूवार-शुक्रवार रात चिंतामण थाना पुलिस ने ब्रिज के नीचे से राजाराम पिता बगदीराम को गिरफ्तार कर कट्टा बरामद किया था। इससे पहले चिमनगंज, जीवाजीगंज, महाकाल, नीलगंगा पुलिस भी बदमाशों से कट्टे-पिस्टल और कारतूस बरामद कर चुकी है। शहर में चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने पर पुलिस लायसेंसी हथियार जमा कर रही है, वहीं बदमाश शहर में अवैध हथियार लेकर घूम रहे है।