केरल नगर निगम के कमिश्नर संजीव कुमार की मौत…स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहुंचे थे इंदौर…..

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंदौर का भ्रमण करने आए केरल निगम निगम के कमिश्नर संजीव कुमार की मौत हो गई.मंगलवार रात भोजन करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सूचना के बाद इंदौर नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए।

यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह उनका पोस्टमार्टम कराया गया।निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद प्लेन से शव को केरल भेजने की तैयारी कर ली गई है। शव को एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया है। उनके साथ केरल के अधिकारियों की एक टीम भी साथ रहेगी।

Author: Dainik Awantika