निगम कमिश्नर के आफिस में जादू टोना… निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने निकलवाए सीसीटीवी फुटेज…की शिकायत

इंदौर ।  सिटी बस आफिस में निगम कमिश्नर के आफिस में जादू टोने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए.. इसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव के ओएसडी का नाम सामने आया है। निगायमुक्त ने घटनाक्रम की शिकायत इसकी शिकायत संभागायुक्त और संयोगितागंज पुलिस से की है। पुलिस को पैन ड्राइव में फुटेज भी सौंपे हैं। निगमायुक्त ने पूरा मामला भोपाल में अफसरों को भी बता दिया है। दूसरी ओर फुटेज देखने के बाद नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने एक मीटिंग बुलाकर सभी अफसरों के सामने मेयर के ओएसडी निखिल कुलमी को फटकार लगाई है।नगर निगम की कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संयोगितागंज पुलिस को एक लिखित शिकायत की है।

जिसमें उन्होंने नगर निगम के अधिकारी निखिल कुलमी द्वारा संदेहास्पद कृत्य करने का हवाला दिया है। निगमायुक्त ने इस मामले में बताया है कि कुलमी ने 16 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 के बीच AICTSL यानी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के गीताभवन स्थित कार्यालय में गाड़ी के आगे नींबू फेंका। जो अशोभनीय व संदेहास्पद है। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरो में भी कैद हुई है। जिसे पुलिस को भी सौंपा गया है। इस घटना को 6 गार्ड ने अपने सामने देखा..सूत्रों के अनुसार निगम आयुक्त हर्षिका सिंह जनप्रतिनिधियों के दबाव के काम करने वाली अधिकारी नहीं है,इसलिए उन पर किसी भी तरह का दबाव काम नहीं आ रहा,लेकिन किसी महिला अधिकारी के खिलाफ टोने टोटके करने से जुड़ा यह अपने आप में अलग ही मामला है,जिस पर अब कांग्रेस भी मुखर हो गई है,कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर निशाना साधते हुए,इस घटना पर उनका जवाब मांगा है ।