आयकर विभाग की कार्रवाई…मचा व्यापारियों में हडकंप…

बुरहानपुर। आज सुबह करीब 5 बजे से आयकर विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र में एक साथ 5 जगह आयकर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई की जानकारी लगते ही व्यापारियों में हडकंप मच गया। कई व्यापारियों ने तो अपने मोबाइल बंद कर दिए। आयकर विभाग टीम का सर्वे दायरा बढ़ने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे लालबाग रोड स्थित मार्बल दुकान संचालक राणा मार्बल के यहां दबिश दी गई। साथ ही घर पर भी जांच शुरू की। वहीं बाद में पता चला शिक्षाविद् व मेक्रो विजन एकेडमी संचालक आनंद प्रकाश चौकसे, कारोबारी मनोहर कामरानी, सीए प्रशांत श्रॉफ व इंजीनियर प्रवीण चौकसे के निवास पर भी आयकर सर्वे किया गया। आयकर अफसर करेंगे बड़ा खुलासा बताया जा रहा है कि आयकर की कार्रवाई में करोड़ों की टैक्स की हेराफेरी सामने आ सकती है। फिलहाल टीम की कार्रवाई की जारी है। अफसरों का कहना है कि कार्रवाई के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट धनराज पाटिल