April 24, 2024

इंदौर। कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव से चर्चा कर मध्यप्रदेश के लिए ऑक्सीजन मात्रा बढ़ाने का आग्रह किया। सुश्री ठाकुर ने फोन पर श्री सिंहदेव से कहा कि मरीजो की संक्या को देखते हुए भिलाई से आने वाली ऑक्सीजन की मात्रा में यदि बढ़ोतरी की जाती है अधिक लोग स्वास्थ्य हो सकेंगे।

मंत्री ठाकुर के आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ ने आश्वस्त किया कि वे हरसम्भव मदद करेंगे। प्लांट पर भी निर्देश देंगे कि आवश्यक रूप से ऑक्सीजन की पूर्ति की जाए।
ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है जल्द ही ऑक्सीजन के लिए टैंकर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि सभी जिलों में पर्याप्त रूप से इसकी पूर्ति की जा सके।