बांग्लादेश में डेंगू से 1 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

ढाका।

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक के आधिकारिक डाटा के मुताबिक करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल के मुकाबले यह मौतें करीब चार गुना ज्यादा हैं। हालात यह हैं कि बांग्लादेश के ज्यादातर शहरों और ग्रामीण इलाकों में डेंगू पैर पसार चुका है और बुखार से लोगों की मौतें तक हो रही हैं। बांग्लादेश का आॅफिशियल डाटा बताता है कि साल 2023 के पहले 9 महीनों में बांग्लादेश में डेंगू से 1017 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। डेंगू से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 2 लाख से भी ज्यादा है। यह अब तक की सबसे खराब स्थिति है। बांग्लादेश में डेंगू से संक्रमण की शुरूआत साल 2000 से शुरू हुई। जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें 112 बच्चे जिनकी उम्र 15 साल से कम है, शामिल हैं। कई नवजात बच्चों की मौत डेंगू की वजह से हुई है।