दस हजार इंदौरियों की मौजूदगी में होगा मेट्रो ट्रायल रन , मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

 

जून 2024 तक शुरू कर पाएंगे यात्रा

इंदौर। आज मेट्रो कोच के वायडक्ट से गांधीनगर स्टेशन होते हुए सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक 5.9 किलोमीटर की दूरी तक चलाने के साक्षी 10 हजार से ज्यादा शहरवासी बनेंगे। शनिवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में गांधीनगर डिपो परिसर में मुख्य आयोजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोच को हरी झंडी दिखाएंगे व उसमें बैठकर ट्रायल रन की निर्धारित दूरी तक सफर करेंगे। गांधीनगर डिपो में तैयार किए डोम में छह हजार आमजन के साथ ही अलग-अलग संगठन, व्यापारी व अन्य लोग शामिल होंगे।
शहरवासी शनिवार को भले ही मेट्रो को चलने हुए देखेंगे, लेकिन इसमें यात्रा वे जून 2024 तक ही शुरू कर पाएंगे। मेट्रो कोच के ट्रायल रन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर से पीथमपुर व उज्जैन महाकाल मंदिर तक भविष्य में बनाए जाने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की भी घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मेट्रो के अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे।