दुकान मालिक के डेढ़ लाख और एक्टिवा लेकर भागा अकाउंटेंट रेलवे स्टेशन पर मिली गाड़ी, उत्तरप्रदेश से लाने का प्रयास

उज्जैन। दुकान मालिक ने अकाउंटेंट को बैंक ऑफ बड़ोदा क्षीर सागर शाखा में डेढ़ लाख रूपये जमा करने के लिये दिये। अकाउंटेंट मालिक की एक्टिवा लेकर गया और शहर छोड़कर भाग निकला। एक्टिवा रेलवे स्टेशन पर मिली है। खाराकुआ पुलिस ने विश्वास का हनन करने की धारा 408 का प्रकरण दर्ज किया है। खाराकुआ एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि बुधवारिया क्षेत्र में रहने वाला विक्की पिता सरदार पुरूषोत्तमसिंह चावड़ा सराफा बाजार में पंजाब जनरल स्टोर संचालित करता है। स्टोर पर तीन माह पहले उत्तरप्रदेश के हरदोई हाल मुकाम जयसिंहपुरा का रहने वाला मोहित मिश्रा अकाउंटेंट का काम करने आया था। 27 सितंबर को विक्की ने उसे डेढ़ लाख रूपये और अपनी एक्टिवा देकर बैंक ऑफ बडोदा में जमा कराने के लिये भेजा। मोहित दोपहर में बैंक के लिये निकला और वापस नहीं लौटा। विक्की ने उसकी तलाश शुरू की और रूपयों के साथ एक्टिवा लेकर भागने की शिकायत थाने आकर की। पुलिस ने तलाश शुरू की तो एक्टिवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिल गई लेकिन मोहित का पता नहीं चला। उसके उत्तरप्रदेश भागने की आशंका बढ़ गई। मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस जयसिंहपुरा पहुंची। जहां मोहित अपने भाई रोहित के साथ रहता है। भाई गुरूकुल में शिक्षक है, पूछताछ करने पर सामने आया कि उत्तरप्रदेश गया, लेकिन रूपये लेकर गया है, इसका पता नहीं है। भाई ने परिवार से संपर्क कर उसे वापस उज्जैन बुलाने के प्रयास शुरू किये है। एसआई कुजूर के अनुसार अगर मोहित नहीं लौटा तो एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिये हरदोई जायेगी।