धार एसपी ने मौके पर पहुच कर की बड़ी कार्यवाही, जिले में हथियार तस्करो की धरपकड़, आरोपी पर कुल 35 मामले है दर्ज

धार । पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों को अंतरराज्यीय सिकलीगर अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में आज बड़ी सफलता मिली है।थाना कुक्षी मनावर व सायबर सेल धार की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार बनाने व सप्लायर करने वाले गंधवानी के ग्राम बारिया के रहने वाले 03 कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत से कुख्यात बदमाश ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 02 अन्य साथी आरोपी तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीकर व जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से अब तक कुल 149 नग देशी 12 बोर के कट्टे 02 देशी पिस्टल 13 जिंदा कारतूस व 01मोटर सायकल व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान जिसकी कुल कीमती 31 लाख 56 हजार 500 रुपये है जप्त किया है साथ ही कुल 151 नग 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। जानकारी के अनुसार आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में कुल 35 गंभीर मामले दर्ज है।आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला मध्यप्रदेश राज्य के 10 अपराधों में से 05 अपराधों में वांटेड फरार है जिसमें थाना नौगांव के अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।

जिसको लेकर आईजी इंदौर रेंज राकेश गुप्ता के निर्देशन में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने अवैध हथियार बनाने व बेचने वालों को जड़ से खत्म करने के लिए एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी एसडीओपी टीआई सायबर सेल को अवैध हथियार बेचने बनाने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पकडे गये आरोपियों में आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीकर निवासी बारिया पर म.प्र. राजस्थान गुजरात दिल्ली हरियाणा कर्नाटक में करीब 35 अपराध दर्ज होकर फरार होना पाया गया जिसमें ज्यादातर फायर आर्मस के गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने से थाना कुक्षी व सायबर सेल टीम द्वारा तीनो आरोपियों से आर्म सप्लाई व अवैध हथियार बनाने के बारे में सख्ती से पुछताछ करते हुए तीने ने बताया की हम लोग आपस में मिलकर हमारे गांव बारिया के जंगल में स्थित टापरी में हथियार बनाने का कारखाना संचालित करते है तथा हथियार बनाकर वही जमीन में गाड देते है तथा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर उनको समय-समय पर अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई करते है। संयुक्त पुलिस टीमो ने तीनो आरोपियो की निशादेही पर उनके द्वारा बताए गए स्थान थाना गंधवानी के ग्राम बारिया के जंगल से अवैध हथियार की सघन तलाशी की गई जहा संयुक्त टीम को कुल 102 नग देशी कट्टे 12 बोर के व हथियार बनाने के उपकरण एक हाथ भट्टी 05 लोहे की हथोड़ी 01 ग्राइंडर काटने वाला 03 कनाश 04 आरी के पत्ते लोहे का पाईप 03 लोहे की सांसी 03 छैनी 02 पिस्टल के फरमा 02 पतरे के टुकड़े को विधिवत जप्त किए गए। एक आरोपी जतनसिंह कर्नाटक राज्य के 01 व तेलगांना राज्य के 01 कुल 02 अपराध में वांटेड भी है।

इस बड़ी कार्यवाही में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर टीआई कुक्षी राजेश यादव टीआई गंधवानी कैलाश बारिया, सायबर सेल इंचार्ज भेरुसिंह देवड़ा एसआई संतोष पाटीदार एसआई विजय वास्कले एसआई अभिषेक जाधव एसआई जितेन्द्र बघेल एएसआई रामसिंह गौर एएसआई चंचलसिंह चौहान, प्रआर. राजेश आर विजय, प्रआर सर्वेश सिंह, प्रआ आमिर, प्रआर प्रमोद, प्रआर सतीश, प्रआर नितिन, आर बलराम, आर शैलेन्द्र सायबर सेल धार के प्रशांत सिंह चौहान आर.भानु आर अंकित आर राहुल जायसवाल आर शुभम, आर जितेन्द्र आर. गंगाराम आर. प्रदीप आर. नीरज आर. चालक सज्जन का विशेष योगदान रहा है। पुलिस कप्तान श्री सिंह ने पूरी टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट कोशिक पंडित 

Author: Dainik Awantika