न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा किया गया जिला जेल का निरीक्षण

आगर मालवा।  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर गर्ग के मार्गदर्शन में आगर जिला जेल का जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्री प्रदीप दुबे द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री चाहना शर्मा एवं न्यायालयीन स्टाफ के साथ निरीक्षण करने के दौरान भोजनशाला एवं खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया तो भण्डार गृह में खाद्य सामग्री का निरीक्षण करने पर पाया कि सभी मिर्च-मसालों धनिया, हल्दी, मिर्च आदि के साथ-साथ गेहूं के आटे एवं गेहूं में अत्यधिक मात्रा में कीडे रेंगते नजर आए तथा खाद्य सामग्री मिर्च, धनिया, हल्दी, मसालों अत्यंत पुराने होकर देखने में प्रथम दृष्ट्या मानवीय उपयोग हेतु नहीं लगे, पैक्ड खाद्य सामग्री मिर्च-मसालों पर निर्माण एवं पेकिंग की दिनांक तथा उनकी एक्सपायरी दिनांक अंकित नहीं थी तथा देखने में वह वर्षों पुराने लग रहे थे। स्टॉक रजिस्टर अनुसार स्टॉक सामग्री का मिलान करने पर भी सामग्री कम-ज्यादा पाई गई, जिससे गंभीर अनियमितता पाए जाने से तत्काल जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को सूचित कर उनके माध्यम से एस.डी.एम. सत्येन्द्र बैरवा के साथ जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को बुलवाया गया, उक्त अनुपयुक्त सामग्री जेल में सुपुर्द की गई तथा दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया