जीएसटी ट्रिब्यूनल इंदौर लाने के लिए बनी एक्शन कमेटी

इंदौर ।  इंदौर में जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल को स्थापित करवाने के लिए कर सलाहकार, सीए, एडवोकेट जैसे पेशेवर और व्यापारी एक जाजम पर आ गए हैं।
गुरुवार को एक बैठक में जीएसटी एक्शन कमेटी के गठन की घोषणा हुई। शहर के व्यापारी संगठनों के प्रमुखों के साथ कर सलाहकार संगठनों के विशेषज्ञ इस कमेटी में रखे गए हैं। कमेटी इंदौर में अपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थापना को लेकर संघर्ष का शंखनाद करेगी। माहेश्वरी भवन नौलखा में हुई बैठक में उद्योगपति, व्यापारी, कर सलाहकार, सीए एवं एडवोकेट का समावेश करते हुए जीएसटी एक्शन कमेटी का गठन हुआ। बैठक में व्यापारी व विशेषज्ञों ने कहा कि इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना नहीं होने के कारण इंदौर के व्यापारी, उद्योगपति एवं पेशेवरों को भारी समस्या होगी। कमेटी अब मध्य प्रदेश सरकार के समक्ष इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना नहीं होने से आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी देगी और मांग किसी भी कीमत पर पूरी करवाई जाएगी कि इंदौर में ट्रिब्यूनल की बेंच बने।

Author: Dainik Awantika