एलआईजी भूखण्ड व फ्लेट का शीघ्र होगा आवंटन-महापौर प्रहलाद पटेल

रतलाम ।  महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एलआईजी भूखण्ड व एलआईजी फ्लेट आवंटन, एमआईजी, एलआईजी फ्लेट विक्रय की स्वीकृति प्रदान की गई।आयोजित महापौर परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बंजली में विकसित किये गये 132 एलआईजी भूखण्ड व बंजली में निर्मित टॉवर ए व बी के ७६ फ्लेटों को आवंटन आवेदन कर्ताओं को किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुखर्जी नगर में डीपीआर 1 के 94 एमआइजी फ्लेट, डोसीगांव में डीपीआर 1 के 95 व डीपीआर 2 के 141 एल आईजी फ्लेट को शीघ्र विक्रय करने हेतु तथा विक्रय करने से अधिक से अधिक राशि प्राप्त करने हेतु निर्धारित मूल्य पर प्रॉपर्टी ब्रोकर्स द्वारा नगर निगम से लिये जाने वाले प्रतिशत हेतु ई-निविदा जारी किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद ने प्रदान की। ई निविदा हेतु निविदा प्रपत्र मूल्य 1000 अर्नेस्टमनी राशि 10 हजार नियत की गई साथ ही यह भी तय किया गया कि नियुक्त की गयी संस्थाओं की समयावधि कार्यादेश के दिनांक से १ वर्ष तक रहेगी तथा नगर निगम तथा ऐजेन्सी की सहमति से 1 वर्ष बढ़ाई जा सकेगी।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित 10 दिवसीय कालिका माता मेला आयोजन की रूपरेखा तैयार कर मेले में प्रतिदिन रात्रि में नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु उच्च स्तरीय गरीमयी सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण पुतले, आर्कषक आतिशबाजी आदि की ई-निविदा जारी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा निगम आयुक्त एपीएस गहरवार, महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामलाल डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री राजेश पाटीदार के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।