अंधाधुंध रफ्तार से जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी

दस साल की बच्ची सहित तीन मासूम घायल

इंदौर। नगीन नगर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर निकली तेज रफ्तार बस रिजलाय और बिसनावदा के बीच पलट गई। घटना के वक्त 15 बच्चे सवार थे, जिसमें 10 साल की बच्ची सहित तीन जख्मी हुए हैं। घटना के बाद पहुंचे ग्रामीण बोले ड्राइवर काफी तेज गाड़ी चला रहा था, इसलिए हादसा हुआ। घायल बच्चों का इलाज किया गया।
गांधी नगर टीआई अनिल यादव के अनुसार हादसा गुरुवार शाम 6.30 बजे हुआ। बस सिटी पब्लिक स्कूल की है, जो नावदा में रहने वाले बच्चों को छोड़ने जा रही थी। बस की स्पीड ज्यादा थी। वह अचानक असंतुलित होकर खेत में पलट गई और कांच फूट गए। बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 10 साल की वंशिका पिता राजकुमार परमार निवासी नावदा पंथ सहित तीन छात्र जख्मी हुए हैं। तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया।
टीआई के अनुसार वंशिका को पैर-सिर में और बाकी दो को सामान्य चोट आई है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अचानक बस बेकाबू होकर खेत में पलट गई। घटनाक्रम की जानकारी अफसरों को दी गई हैै। बस की जांच करवाएंगे कि हादसा कैसे हुआ।

इलाज खर्च स्कूल उठाएगा

उधर, स्कूल संचालक विजय शर्मा ने कहा कि मुझे ड्राइवर राम ने बताया कि वह जहां बच्चे ले जा रहा था, वहां संकरी सड़क है। अचानक बाइक सवार सामने आया, जिसे बचाने में बस पलट गई। शर्मा का कहना है कि तीन बच्चों को मामूली चोट आई है। उनके परिजन पहुंच गए थे। उन्हें कह दिया है कि वे बच्चों का इलाज करवा लें, उनका खर्चा स्कूल उठाएगा।