प्रगति के लिए संचालक मंडल एवं कर्मचारियों की निष्ठा से सेवा का परिणाम

उज्जैन ।  भारतपुरी स्थित रामसखा गौतम सभागृह में उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक की 85 वी़ साधारण सभा के मुख्य अतिथि महंत रवींद्र पुरी महाराज- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा महेश गुरू (170 देशों मे कथा करचुके) विशेष आतिथ्य एवं बैंक अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,कार्यक्रम का संचालन बैंक उपाध्यक्ष ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया तथा स्वागत उद्बोधन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक एस.एन. सोमानी ने दिया। बैंक का रजिस्ट्रेशन सन 1936 का है, जिसमें लगभग पच्चीस हजार सदस्य हैं, बैंक अ वर्ग में है एवं बैंक का टर्नओवर 100 करोड़ का है, बैंक के कर्मचारियों का सातवां वेतनमान पूर्व में ही दिया जा चुका है, बैंक ने आवास लोन मात्र 12 घंटे में उपलब्ध कराया है एवं गोल्ड लोन 15 मात्र मिनट के अंदर उपलब्ध कराने का कीर्तिमान स्थापित किया है। बैंक की साधारण सभा में पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के लिए चंद्रभानसिंह चौहान (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), शिक्षा विभाग से डॉक्टर योगेंद्र कोठारी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) अभिभाषक परिवार से शेखर श्रीवास्तव तथा चिकित्सा विभाग से डॉ. अनुराधा दुबे (उज्जैन में बाईपास आरंभ किया), पी.सी.बैरवा (दलित साहित्य अकादमी) का शॉल, श्रीफल, पुष्पमाला तथा अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया। इसी प्रकार से बैंक के वरिष्ठ सदस्य रमेशचंद्र खत्री, ग्यारसीलाल राठौर, वृद्धकुंवर चौहान, विपिनकुमार, रतन बाई राठौर, जनाबाई सूर्यवंशी एवं बैंक कर्मचारियों में नीलिमा सोहेल नीलिमा शोहले, सुरेंद्र जूनवाल, कमल किशोर प्रधानानी, प्रकाश मालवीय तथा धर्मराज जाटव का शॉल, श्रीफल तथा पुष्पमाला एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष चंदेल ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बैक का प्रत्येक सदस्य हमारी सेवाओं से संतुष्ट हो । आभार बैंक उपाध्यक्ष एस.एन.शर्मा ने माना। इस अवसर पर बैंक संचालक पुरुषोत्तम मिस्त्री, डॉ. अजयशंकर जोशी, श्रीराम सांखला, राजेश गुप्ता, मोतीलाल निर्मल, राजा शास्त्री, गीता रामी, आशीष उपाध्याय, अंकुर गोयल, बैंक प्रतिनिधि-घनश्याम सक्सेना, विरेन्द्रसिंह पंवार एवं शाखा प्रबंन्थक विनोद पण्ड्या, राजीव शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।