नौ दिनों तक नवकार आराधना में किये हजारों जाप, अंतिम दिन खुला सोने का लॉकेट

उज्जैन ।  पर्युषण पर्व अंतर्गत श्री अवंति पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट में चल रही नौ दिन नवकार आराधना 20 सितंबर को पूर्ण हुई। नौ दिनों में समाजजनों ने हजारों की संख्या में नवकार जाप किये। आराधना के अंतिम दिन लक्की ड्रा में विजेता को सोने का लाकेट व अन्य 18 गिफ्ट, पूजा की प्लेट डिजिटल ड्रॉ द्वारा प्रदान की गई।
ग्रुप संयोजक अंजु मनोज सुराणा ने बताया कि नवें दिन नौ दिन नवकार आराधना के अंतर्गत पारस इकतीसा, भक्तांबर पाठ, नवकार जाप, चेत्यवन्दन सामूहिक आराधना हुई। करीब 240 आराधक आराधना का हिस्सा बने। लक्की ड्रा का प्रथम पुरुस्कार बेबी रिद्धि सिद्धि सालेचा को सोने का लाकेट मिला। बंपर गिफ्ट और 9 गिफ्ट के लाभार्थी मनोज अंजली कोचर और संतोष तारा सालेचा रहे। प्रभावना के लाभार्थी पारस अनिता गादिया और दीपेश लालचंद्र रांका रहे। वहीं अन्य 9 गिफ्ट सुरेश मिर्ची वाले की ओर से दी गई। सबसे पहले आने वाले पुरुष वर्ग में रमेशचंद्र पावेचा और महिला वर्ग में ईशा जैन को पुरस्कार मिला। अवंती मंदिर के सभी स्टॉफ का बहुमान जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान द्वारा किया गया। साथ ही ग्रुप के तपस्वियों का बहुमान चांदी के सिक्के से किया। आराधना में विशेष रूप से ग्रुप परिवार के मनोज अंजु सुराणा, रमेश चोपड़ा, अनिल तारा जैन, महेश मधु घुगरिया, संतोष तारा सालेचा, प्रदीप किरण नहाटा, राकेश बाठिया, प्रमोद पटवा, अशोक दरडा, नितेश जया नहाटा, वीरेंद्र जुली गोलेछा, देवेंद्र ज्योति बम, संतोष मधुलिका सिरोलिया, धर्मेंद्र साधना जैन, जय जैन उपस्थित रहे। ग्रुप संस्थापक मनोज सुराणा एवं अध्यक्ष प्रमोद पटवा ने सभी समाजजन का आभार माना। पर्युषण पर्व के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान ग्रुप संस्थापक संरक्षक मनोज सुराणा की प्रेरणा से नौ दिन नवकार आराधना लगातार 14 वर्षो से चल रही है।